AU-W vs SA-W, T20 WC Final: छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराया

Updated: Sun, Feb 26 2023 21:49 IST
Cricket Image for AU-W vs SA-W, T20 WC Final: छठी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में साउथ अफ्रीक (Image Source: Google)

AU-W vs SA-W, T20 WC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों के हराकर अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम के सामने कुल 157 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में महज 137 रन ही बना सकी और 19 रनों से यह मुकाबला हार गई। 

बड़े मैच की बड़ी खिलाड़ी 'बेथू मूनी': ऑस्ट्रेलिया की स्टार बैटर बेथ मूनी ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। बेथ मूनी के बैट से फाइनल मुकाबले में 53 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रन निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.62 का रहा। गौरतलब है कि बेथ मूनी ने 2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 54 गेंदों पर 78, 2022 वनडे वर्ल्ड कप में 47 गेंदों पर 62 रन जड़े थे। बेथ मूनी के आंकड़ें उनकी काबिलियत दर्शाते हैं।

लौरा वोलवार्ड की मेहनत पर फिरा पानी: साउथ अफ्रीका की स्टार बैटर लौरा वोलवार्ड ने फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वोलवार्ड ने ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाज़ी अटैक के खिलाफ 48 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन जड़े, लेकिन वह अपनी टीम को यह मैच जीता नहीं सकी। यही वजह है उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। बता दें कि इससे पहले भी वोलवार्ड ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था।

छठी बार जीता ऑस्ट्रेलिया: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। अब तक कुल 8 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, जिसमें से 6 बार येलो ऑर्मी ने यह खिताब उठाया है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा एक बार यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और एक बार वेस्टइंडीज की टीम ने जीता है।

मैच का हाल: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मुकाबले की बात करें तो न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर कुल 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में कुल 137 रन ही बना सकी और 19 रनों से मैच हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें