आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बेहद ही कमजोर है: पीटरसन
लंदन, 4 अगस्त | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को कमजोर बताते हुए कहा है कि एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के इंग्लिश टीम में न होने से आस्ट्रेलियाई टीम को लाभ मिल सकता है।
पांच मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड 2-1 की बढ़त ले चुका है और नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में होने वाले चौथे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा। पीटरसन ने कहा, "आस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच में अच्छी बात यह है कि इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन इस मैच में नहीं खेलेंगे। मेरी नजर में अब तक की सबसे कमजोर बल्लेबाजी वाली इस आस्ट्रेलियाई टीम को इसकी जरूरत थी।"
पीटरसन ने कहा, "उनके कई खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहे हैं। माइकल क्लार्क रन नहीं बना पा रहे। उन्हें कुछ रन बनाने पड़ेंगे अन्यथा कौन जाने उनका क्या होने वाला है। क्रिस रोजर्स के पास यहां काउंटी क्रिकेट में खेलने का अनुभव है, इसलिए वह यहां की परिस्थितियों से परिचित हैं।"
पीटरसन ने साथ ही इंग्लिश गेंदबाज स्टीवन फिन की जमकर तारीफ की और कहा कि चौथे टेस्ट में एंडरसन की अनुपस्थिति के बावजूद फिन का होना उत्साह बढ़ाने वाला है।
(आईएएनएस)