ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा : स्टीव वॉ

Updated: Fri, Mar 20 2015 17:33 IST

जोहानिसबर्ग/नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का गेंदबाजी आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा। साउथ अफ्रीका की क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका पर नौ विकेट से जीत के बारे में वॉ ने कहा कि उसने बाकी टीमों को साफ संदेश दे दिया है कि वे खिताब जीतने के लिये बेताब हैं।

वॉ ने एक समाचार पत्र को दिये साक्षात्कार में कहा कि साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन से मैं प्रभावित हूं। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और उनकी गेंदबाजी प्रभावशाली थी। टीम पर बड़े मैचों में खराब प्रदर्शन का बहुत अधिक दबाव था लेकिन वे इससे अच्छी तरह से निबटे।

वॉ ने कहा कि साउथ अफ्रीका का गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट में बाकी सभी से सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलियाई आक्रमण अब बाकी टीमों से बेहतर नहीं रहा। न्यूजीलैंड के पास भी मजबूत आक्रमण है और बुधवार के मैच के बाद साउथ अफ्रीका भी इस श्रेणी में शामिल हो गया है।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें