बेन स्टोक्स ने आस्ट्रेलियाई दिमागी खेल को बताया 'मूर्खतापूर्ण'

Updated: Thu, Jul 16 2015 12:16 IST

लंदन, 16 जुलाई | इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने आस्ट्रेलियाई टीम की ओर से उन्हें उनका वास्तविक खेलने से रोकने के लिए बनाए जा रहे मानसिक दबाव को मूर्खतापूर्ण करार दिया। स्टोक्स ने कहा कि कार्डिफ में मौजूदा एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में मिली जीत आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल एशेज में इंग्लैंड को मिली 0-5 से हार का 'बदला' था।

स्टोक्स अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। गुस्से में लॉकर में घूंसा मारने के चक्कर में वह कलाई में चोट खा चुके हैं और इसी साल अप्रैल में कैरेबियाई दौरे पर मार्लन सैमुअल्स के साथ भी उनकी गर्मागर्म बहस हो गई थी।

एक वेबसाइट के अनुसार,स्टोक्स ने कहा है कि "मेरे खयाल से यह काफी मूर्खतापूर्ण है। रूट का कहना है कि अगर वे ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर वे हमें ज्यादा मजबूत मान रहे हैं। हो सकता है वे पूरी श्रृंखला में ऐसा करना जारी रखें।"

स्टोक्स ने कार्डिफ टेस्ट की दोनों पारियों में 52 और 42 रन बनाए तथा मैच के दूसरे दिन एडम वोग्स का अहम विकेट भी लिया। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 169 रनों से मात दी।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें