कोहली और कुंबले पर ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लगाए संगीन आरोप, गुस्से से लाल हो जाएंगे भारतीय फैंस

Updated: Fri, Mar 10 2017 20:50 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ()

मार्च 10, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस विवाद पर अब आस्ट्रेलायई मीडिया ने आग में घी डालने का काम किया है। ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अखबार “द डेली टेलीग्राफ” ने बेंगलुरू में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले पर जमकर भड़ास निकाली है।

कोहली और कुंबले के व्यवहार पर प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए अखबार ने लिखा कि बेंगलुरू टस्ट की पहली पारी में जब अंपायर ने कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, उसके बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में खूब बवाल मचाया।

अखबार ने ये भी लिखा कि कोहली ने एनर्जी ड्रिंक की बोतल को टेबल पर फेंक दिया और फिर वह बोतल उछलकर ऑस्ट्रेलियन टीम के एक अधिकारी के सिर पर जा लगी। कोहली की इस हड़कत से ऑस्ट्रेलियन टीम का वह अधिकारी जख्मी भी हो गया।

वहीं अखबार ने कुंबले को लेकर कहा कि कोहली के आउट होने के बाद कोच अनिल कुंबले अंपायर्स से सफाई मांगने के लिए उनके कमरे में गुस्से के साथ घुस गए।

आपको बताते चले रिपोर्ट में कोच कुंबले पर यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने साल 2007-08 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में हुए मंकीगेट मामले में मुख्य रूप से उकसाने का काम किया था। कुंबले ने पर्दे के पीछे से सारा तिकरम रचा था और आज भी कोच के रूप में वह फिर से इसकी पुर्नावृत्ति कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कोहली पर ड्रेसिंग रूम में नाराजगी प्रकट करने के मामले को उजागर करते हुए क्रिकेट की खेल भावना को मारने का दोषी भी करार दिया है। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया कि कोहली ने ऐसा पहली बार नहीं किया है बल्कि उन्होंने अपने व्यवहार से खेल भावना को फिर से मार डाला है। उनकी तुलना श्रीलंका के क्रिकेटर अर्जुन रणतुंगा के साथ करते हुए कहा रणतुंगा के बाद कोहली का व्यवहार सबसे खराब है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें