एशेज सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चौथे टेस्ट से ये खिलाड़ी होगा बाहर
18 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड को रौंदकर एशेज सीरीज पर कब्जा करने के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलियन टीम को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम किरदार निभाने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
पर्थ टेस्ट के चौथे दिन स्टार्क की ऐड़ी में हल्की चोट आई है, जिससे मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनके खेले जाने पर संदेह पैदा हो गया है।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच डैरेन लेहमन ने कहा कि “ उनकी चोट ज्यादा गंभार नहीं है, लेकिन उन्हें दर्द काफी है। टीम मैनेजमेंट इस पर ध्यान रखेगा कि चौथे टेस्ट से पहले क्या हो सकता है। मेरे हिसाब से उन्होंने पिछली रात अविश्वसनीय गेंदबाजी की और बेहतरीन गेंद पर जेम्स विंस का विकेट हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट स्टार्क को चोट से उभरने के लिए चौथे टेस्ट मैच में आराम दे सकता है। एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
बता दें कि मिचेल स्टार्क ने मौजूदा एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और 3 मैचों 3.18 की इकोनमी से सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं।