'सुरक्षा सम्बंधी आस्ट्रेलिया की चिंता बेमानी'

Updated: Mon, Sep 28 2015 05:05 IST

ढाका, 27 सितम्बर - | बांग्लादेश के गृह मंत्री असदजुरहमान खान कमाल ने रविवार को कहा कि देश में खेलने को लेकर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की सुरक्षा सम्बंधी चिंता बेमानी है। 

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश रवानगी टाल दी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को कहा था कि आस्ट्रेलिया सरकार का कहना है कि बांग्लादेश में आस्ट्रेलियाई टीम पर हमले का खतरा है।

स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में आस्ट्रेलियाई टीम को सोमवार को बांग्लादेश रवाना होना है। टीम समूहों में ढाका पहुंचने वाली थी।

सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि विदेश विभाग ने कहा है कि बांग्लादेश में उनकी टीम को खतरा है।

कमाल ने रविवार को कहा, "एक आस्ट्रेलियाई संगठन ने बांग्लादेश में अपनी टीम पर हमले की आशंका व्यक्त की है। यह आशंका निराधार है। हमारे यहां भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और दूसरे अन्य देश आकर खेल गए हैं। किसी ने इस तरह की चिंता की बात नहीं कही।"

कमाल ने कहा कि उनकी कई गुप्तचर एजेंसियों से बात हुई है और किसी ने भी इस तरह के खतरे की बात स्वीकार नहीं की है। कमाल ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की तरह आतंकवादी हमले का कोई खतरा नहीं है।

आस्ट्रेलिया को बांग्लादेश में 3 अक्टूबर से अभ्यास मैच खेलना था लेकिन अभी जो हालात हैं, उनके मुताबिक यह साफ नहीं है कि यह मुकाबला समय से शुरू हो सकेगा या नहीं।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें