मार्क वॉ ने सैमुएल्स और रामदीन की भूमिका पर सवाल उठाए

Updated: Sun, Dec 20 2015 17:58 IST

मेलबर्न, 20 दिसम्बर | आस्ट्रेलियाई चयनकर्ता मार्क वॉ ने वेस्टइंडीज टीम के सीनियर खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। मार्क ने कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते हाबार्ट टेस्ट मैच में सैमुएल्स और रामदीन ने हालात को समझने में जिस तरह की अनुभवहीनता दिखाई है, उससे ही कैरेबियाई क्रिकेट मुश्किल में है।

मार्क ने कहा, "सैमुएल्स और रामदीन कैरेबियाई टीम के लिए समस्या हैं। दोनों ने जिस तरह से पहले टेस्ट में अपनी भूमिका को अंजाम दिया है, वह संदेह उत्पन्न करता है। अगर उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ तो फिर इस टीम का दूसरे और तीसरे टेस्ट में भी वही हश्र होगा जो होबार्ट में हुआ था।"

आस्ट्रेलिया के लिए 128 टेस्ट मैचों में 20 शतकों के साथ 8029 रन बनाने वाले मार्क ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों ने कप्तान जेसन होल्डर का साथ छोड़ दिया है। आज यह स्थिति है कि होल्डर के साथ कोई खड़ा नहीं है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें