वॉटसन ने पढ़नें की आदत को बढावा देने के लिये लांच की बच्चों की किताब

Updated: Wed, Mar 25 2015 17:06 IST

नई दिल्ली, 25 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने पढ़नें की आदत को बढावा देने के लिये बच्चों की एक किताब लांच की है। वॉटसन को बच्चों की एक किताब में स्टार बताया गया है। किताब का प्रकाशन गैर लाभार्थ संगठन रूम टू रीड ने किया है जो एशियाई और अफ्रीकी देशों में आईसीसी के साथ मिलकर शिक्षा में लिंग समानता और साक्षरता के लिये कार्यरत है।

किताब की शुरूआती 2500 प्रतियों का प्रकाशन बांग्ला में किया जायेगा और इसे बांग्लादेश के स्कूलों में बांटा जायेगा। दूसरे स्कूलों के लिये आने वाले समय में इसे फिर से छापकर बांटा जायेगा। बच्चों की किताब ‘ड्रीम बिग’ एक लड़के रतुल की कहानी है जो अपने हीरो शेन वॉटसन को टीवी पर देखकर उससे मिलने के सपने देखता है। यह किताब बच्चों को बड़े सपने देखने और मेहनत के साथ उन्हें सच करने की प्रेरणा देती है। वॉटसन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर किताब के लांच के मौके पर कहा, ‘‘बच्चों के समग्र विकास के लिये पढ़नें की आदत बहुत जरूरी है। मैं दुनिया भर के बच्चों से कहना चाहता हूं कि बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने की कोशिश करो।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें