आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल की गईं आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान केरेन रोल्टन

Updated: Thu, Nov 24 2016 19:08 IST

एडिलेड, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान केरेन रोल्टन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ऑफ फेम में शामिल किया है।पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली पर किया हमला, कहा बैन करो कोहली को

आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचडर्सन ने रोल्टन को इससे सम्मानित किया। रोल्टन हाल ऑफ फेम पाने वाली 81वीं खिलाड़ी हैं। वह इस सम्मान से नवाजी जाने वाली छठी महिला खिलाड़ी हैं। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज

रोल्टन ने आस्ट्रेलिया के लिए कुल 14 टेस्ट मैच खेले और 1002 रन बनाने के अलावा 14 विकेट हासिल किए। रोल्टन ने 141 एकदिवसीय मैचों में 4814 रन बनाने के अलावा अपने देश के लिए कुल 85 विकेट लिए। इसी तरह 15 टी-20 मैचों में रोल्टन ने 405 रन बनाए और तीन विकेट लिए। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी काफी बिंदास है, देखकर दिवाने हो जाएगें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें