Advertisement

पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली पर किया हमला, कहा बैन करो कोहली को

24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) पिछले दिनों जब साउथ अफ्रीक के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर आईसीसी ने गेंद से छेड़- छाड़ का आरोप लगाया था तो वहीं दूसरी ओर कोहली को लेकर राजकोट टेस्ट मैच का एक वीडियो

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 24, 2016 • 17:06 PM
पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली पर किया हमला, कहा बैन करो कोहली को
पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी ने कोहली पर किया हमला, कहा बैन करो कोहली को ()
Advertisement

24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) पिछले दिनों जब साउथ अफ्रीक के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर आईसीसी ने गेंद से छेड़- छाड़ का आरोप लगाया था तो वहीं दूसरी ओर कोहली को लेकर राजकोट टेस्ट मैच का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ये  दिखाया गया था कि कोहली गेंद पर मिंट युक्त थूक लगा रहे हैं। जिसके बाद पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में हड़कंप मच गई थी. OMG: भारतीय खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ऐसे में आईसीसी ने इस प्रकरण पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि इसपर कोई जांच नहीं की जाएगी क्योंकि ये वीडियो पुराना है। कपिल देव ने कहा, सोनम गुप्ता बेवफा नहीं हैं!: VIDEO

Trending


अब जब आईसीसी ने फैसला सुना दिया है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली के प्रकरण पर एक ऐसा बयान दिया है जिससे कोहली के फैन्स निराश हो सकते हैं। VIDEO: भारत को मिल गया कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने वाला बल्लेबाज

इंग्लिश पेपर डेली न्यूज में अब्दुल कादिर ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि आईसीसी को कोहली पर बैन लगा देना चाहिए। #BREAKING: युवराज सिंह ने दिया धोनी को बड़ा धोखा, धोनी के साख किया ऐसा धोखा..

इतना ही नहीं कोहली के अलावा आईसीसी पर अब्दुल कादिर ने प्रहार करते हुए कहा कि जब कभी भी भारत और बीसीसीआई के बारे में आईसीसी को फैसला लेना होता है तो आईसीसी एक तरफा काम करती है जो बिल्कुल गलत बात है। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

कादिर ने सीधे शब्दों में बयान दिया है कि यदि आईसीसी कोहली पर बैन नहीं लगाती है तो दूसरे बोर्ड को साथ मिलकर इस बात का फैसला लेना चाहिए। PHOTOS: धोनी और साक्षी एक साथ दिखे इस अंदाज में, वायरल हुई ये तस्वीरें

इतना ही नही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन खालिद महमूद ने भी आईसीसी पर हमला करते हुए कहा है कि आईसीसी हमेशा भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कोई भी बड़ा कदम उठाने से पीछे रहता है। भारतीय टीम में दिग्गज को फिर से बुलाया गया टीम में


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS