भारत - ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के लिए शेन वार्न ने की संभावित प्लेइंग XI की घोषणा, देखिए

Updated: Tue, Nov 20 2018 13:35 IST
Twitter

20 नवंबर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। फैन्स से लेकर क्रिकेट पंडित इस मजेदार सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज शेन वार्न ने पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

महान शेन वार्न ने इंस्टाग्राम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। शेन वार्न ने कहा कि यदि वो सिलेक्टर होते तो इन खिलाड़ियों को पहले टेस्ट में भारत के खिलाफ मैदान पर उतारते।

शेन वार्न ने कहा है कि भारत की टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया से इस समय मजबूत नजर आ रही है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज यदि शानदार गेंदबाजी कर पाने में सफल रहे तो भारत के लिए टेस्ट सीरीज जीतना काफी मुश्किल होगा।

शेन वार्न के अनुसार भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

एरोन फिंच (उपकप्तान), उस्मान खवाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, टिम पेन (कप्तान), मिशेल मार्श, जोश हैज़लवुड, पैट कमिन्स, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें