ऋषभ पंत ने खुद को कहा 'शरीफ लड़का', अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने दिए मजेदार जवाब

Updated: Mon, Aug 23 2021 10:33 IST
Image Source: Google

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी मस्ती मजाक के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस बार भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पंत पर भारी पड़े।

पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो कैजुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा,"क्लास का सबसे शरीफ लड़का।"

बता दें कि यह फोटो अक्षर पटेल ने खिंची हैं और उन्होंने पंत की इस फोटो का जवाब देते हुए कहा,"वो जो है फोटो ले रहा था।"

भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अक्षर पटेल के कमेंट का जवाब देते हुए कहा,"पटेल बापू शरीफ और तू भी, वाह क्या बात हैं।"

बता दें कि ऋषभ पंत और पटेल दोनों ही अभी इंग्लैंड दौरे पर है। लॉर्ड्स के मैदान पर जीत हासिल करने के बाद अब भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। पंत के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने अभी तक इन दो टेस्ट मैचों में 25 रन, 37 रन और 22 रनों का स्कोर बनाया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें