IND vs SA 4th T20: अक्षर पटेल बाहर, जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस! लखनऊ टी20 के लिए ऐसी हो सकती है India की प्लेइंग XI
India Probable Playing XI For 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (IND vs SA 4th T20) बुधवार, 17 दिसंबर को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। तो आइए इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि लखनऊ टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
अक्षर पटेल सीरीज से हुए बाहर: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंड अक्षर पटेल बीमार हैं, जिस वज़ह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने उनकी जगह स्क्वाड में बाएं हाथ से स्पिनर शाहबाज़ अहमद को शामिल किया है। जान लें कि अक्षर पटेल ने बीमार होने के कारण धर्मशाला टी20 भी नहीं खेला था।
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह निजी कारणों का हवाला देकर वापस अपने घर लौट गए थे, जिस वज़ह से उन्होंने धर्मशाला टी20 मिस किया। बीसीसीआई ने खुद इसकी जानकारी दी थी और ये भी कहा था कि सीरीज के बचे हुए मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर सही समय पर अपडेट दिया जाएगा। हालांकि अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
इसी बीच भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने ये बताया है कि जसप्रीत बुमराह चौथे टी20 के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन वो भी उनकी उपलब्धता पर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जसप्रीत बुमराह लखनऊ टी20 खेलते हैं या नहीं।
चौथे टी20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा/जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद।