आईपीएल के बीच में आई ये बड़ी खबर, अक्षर पटेल अब इस टीम के लिए खेलेगें BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 9 अप्रैल | भारत के स्पिनर अक्षर पटेल इस साल इंग्लिश क्रिकेट काउंटी में डरहम टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, हरफनमौला अक्षर ने काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी छह मैचों के लिए डरहम के साथ करार किया है। वह 19 अगस्त को कार्डिफ में ग्लेमोर्गन के खिलाफ होने वाले मैच से काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।

24 साल के अक्षर भारत के चौथे क्रिकेट खिलाड़ी होंगे जो इस साल काउंटी क्रिकेट में खेलेंगे। अक्षर के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा और वरुण एरोन भी इस वर्ष काउंटी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पुजारा यार्कशायर, ईशांत ससेक्स और एरोन लिसेस्टरशायर के लिए खेलेंगे। पिछले साल वोरसेस्टरशायर की तरफ से खेल चुके आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस साल काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन अभी टीम के बारे में फैसला लेना बाकी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें