अजहर, हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट कैंप का 'बहिष्कार' किया

Updated: Thu, Dec 24 2015 22:38 IST

लाहौर, 24 दिसम्बर | पाकिस्तान एकदिवसीय टीम के कप्तान अजहर अली और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए मोहम्मद आमिर को प्रतिबंध पूरा करने के बाद टीम में दोबारा शामिल करने के विरोध स्वरूप गुरुवार को टीम के फिटनेस शिविर का 'बहिष्कार' किया। प्रतिबंध झेलकर राष्ट्रीय टीम में वापसी की आस लगाए आमिर की उम्मीदों को तब पर लग गए जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आमिर को फिटनेश शिविर के लिए 26 सदस्यीय दल में शामिल कर लिया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी भी इस फिटनेस शिविर का हिस्सा हैं।

पीसीबी ने बुधवार को आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी के समर्थन में एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि 'इस्लाम में भी इस तरह के मामलों में क्षमा की बात कही गई है'। लेकिन आमिर की वापसी के पीसीबी के निर्णय को अली और हफीज के फिटनेस शिविर का बहिष्कार करने से करारा झटका लगा है।

गुरुवार को पीसीबी के मीडिया प्रबंधक आगा अकबर के हवाले से कहा है, "हफीज और अजहर अली ने सुबह शिविर में हिस्सा लिया, लेकिन उसके बाद वे नहीं लौटे।" अजहर इससे पहले सार्वजनिक तौर पर आमिर की राष्ट्रीय टीम में वापसी पर विरोध जता चुके हैं।

अजहर ने कहा था, "आमिर यदि फिटनेस शिविर में मौजूद रहते हैं तो हम हिस्सा नहीं लेंगे। हम अपने निर्णय से नहीं हटेंगे, हालांकि पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ हम इस मसले पर बातचीत कर सकते हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें