SA के खिलाफ मुकाबले में Babar Azam ने अपने नाम किया बड़ा माइलस्टोन, ऐसा करने वाले 5वें पाकिस्तानी खिलाड़ी

Updated: Sat, Nov 08 2025 22:55 IST
Image Source: Google

Babar Azam Record: फैसलाबाद में खेले गए निर्णायक वनडे में बाबर आज़म ने एक बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में उनकी पारी 27 रन पर खत्म हुई, लेकिन इस छोटे से योगदान ने उन्हें इनज़माम, यूनिस और यूसुफ जैसे दिग्गजों की लिस्ट में पहुंचा दिया। वहीं पाकिस्तान ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में शनिवार (8 नवंबर) को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया। बाबर ने अपनी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन पूरे कर लिए। यह कारनामा करने के लिए उन्हें 23 रन की जरूरत थी, और उन्होंने पाकिस्तान की पारी के नौवें ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली।

इस उपलब्धि के साथ बाबर आज़म पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इनज़माम-उल-हक़, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ और जावेद मियांदाद ही यह मुकाम छू पाए थे।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

  1. 1 - इनज़माम-उल-हक़: 20580 रन (499 मैच)
  2. 2 - यूनिस खान: 17790 रन (408 मैच)
  3. 3 - मोहम्मद यूसुफ: 17300 रन (381 मैच)
  4. 4 - जावेद मियांदाद: 16213 रन (357 मैच)
  5. 5 - बाबर आज़म: 15004 रन (329 मैच)

हालांकि, बाबर की पारी 27 रन पर रन आउट होकर समाप्त हुई, लेकिन टीम को जीत की दिशा में ले जाने में उन्होंने योगदान जरूर दिया।

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। प्रीटोरियस (39) और क्विंटन डी कॉक (53) ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने 143 रन पर ढेर हो गए। इस पारी में अबरार अहमद ने 4 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा बाबर आज़म ने 27 रन और मोहम्मद रिजवान ने 32* रन बनाए। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान ने 25.1 ओवर में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें