Babar Azam तोड़ेंगे Rohit Sharma का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सिंगल डिजिट में रन बनाकर भी बनेंगे T20I के नंबर-1 बल्लेबाज़

Updated: Sun, Oct 26 2025 14:45 IST
Babar Azam

Babar Azam Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) मंगलवार, 28 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी में होने वाले पहले टी20 मुकाबले (PAK vs SA 1st T20I) में अपने बैट से धमाल मचाकर एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, बाबर के पास हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बड़ा टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, रावलपिंडी के मैदान पर अगर बाबर आज़म साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ सिंगल डिजिट में स्कोर करके 9 रन भी बनाते हैं तो भी वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 4,232 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने 159 मैचों में 4,231 रन बनाए हैं। बात करें बाबर आज़म की तो उनके नाम टी20I में 128 मैचों में 4,223 रन दर्ज हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा - 159 मैचों की 151 पारियों में 4,231 रन

बाबर आज़म - 128 मैचों की 121 पारियों में 4,223 रन

विराट कोहली - 125 मैचों की 117 पारियों में 4,188 रन

जोस बटलर - 144 मैचों की 132 पारियों में 3,869 रन

पॉल स्टर्लिंग - 153 मैचों की 150 पारियों में 3,710 रन

ये भी जान लीजिए कि बाबर आज़म साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कुल 120 रन जोड़ते हैं, तो अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 323 मैचों की 364 पारियों में 14,880 रन दर्ज हैं। वो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान (विकेटकीपर), उस्मान तारिक।

Also Read: LIVE Cricket Score

रिजर्व: फखर जमान, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें