इंडिया-ए, इंडिया-बी, साउथ अफ्रीका-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच चतुष्कणीय सीरीज के पहले दो मैच हुए रद्द BREAKING

Updated: Fri, Aug 17 2018 16:59 IST
Twitter

17 अगस्त। इंडिया-ए, इंडिया-बी, दक्षिण अफ्रीका-ए और आस्ट्रेलिया-ए के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाली चतुष्कणीय सीरीज के पहले दो मैचों को भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में इन मैचों का आयोजन होना था, लेकिन भारी बारिश के कारण इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

 हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

बीसीसीआई ने कहा कि मैच अधिकारियों ने पिच क्यूरेटर एस. श्रीराम से विचार विमर्श करने के बाद पाया कि अगले दो दिनों तक मैदान खेले जाने लायक नहीं है।

 हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS

इसके चलते 17 और 18 अगस्त को इंडिया-ए और आस्ट्रेलिया-ए तथा इंडिया-बी और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि 19 अगस्त से होने वाले बाकी मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार खेले जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें