BBL में फिर हुआ गजब! स्टंप पर लगी गेंद फिर भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज़; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jan 13 2024 13:36 IST
Perth Scorchers vs Brisbane Heat

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जहां आए दिन कुछ ना कुछ गजब देखने को मिल रहा है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ दरअसल, सीजन का 35वां मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच ऑप्टस स्टेडियम में हुआ जहां पर्थ स्कॉर्चर्स की इनिंग की आखिरी गेंद पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। यहां गेंद स्टंप पर लगी, लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरे और बल्लेबाज़ आउट होने से बच गया।

बिग बैश लीग के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि पॉल वाल्टर की आखिरी गेंद पर निक होबसन बॉल को बैट से कनेक्ट नहीं कर पाते जिसके बाद ये गेंद पैड से टकराकर जमीन से टकराती है और फिर स्टंप पर जा लगती है।

यहां गेंद का संपर्क स्टंप से होता है और बेल्स थोड़ा उठ भी जाती है, लेकिन जमीन पर नहीं गिरती। यही वजह है बॉल स्टंप पर लगने के बावजूद बल्लेबाज़ आउट नहीं होता। आपको बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगर गेंद स्टंप पर लगता है और बेल्स नीचे नहीं गिरते तो बल्लेबाज़ को आउट नहीं दिया जा सकता।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि जब से क्रिकेट के खेल में जब से लाइट स्टंप का इस्तेमाल हो रहा है जब से ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली है। गौरतलब है कि ये स्टंप काफी भारी होती है इसलिए जब गेंद का कनेक्शन धीमे से स्टंप से होता है तो ये बेल्स जमीन पर नहीं गिरते। बात करें अगर इस मुकाबले की इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 158 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे जिसके बाद अब ये मैच जीतने के लिए ब्रिसबेन हीट की टीम को 159 रन बनाने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें