विजय हजारे ट्रॉफी में मप्र को हरा बंगाल ने दर्ज की पांचवीं जीत, मनोज तिवारी ने दिखाया कमाल

Updated: Sat, Mar 04 2017 22:14 IST

नई दिल्ली, 4 मार्च | बंगाल की टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत विजय हजारे ट्रॉफी में शनिवार को मध्य प्रदेश को 14 रनों से हरा दिया। अब तक खेले पांचों मैच जीतते हुए बंगाल ने ग्रुप-सी में रहते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बंगाल अब रविवार को गुजरात के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच खेलेगी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम सिद्धार्थ चटर्जी (91) और कप्तान मनोज तिवारी (59) की पारियों की मदद से 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 270 रन बनाने में सफल रही।
मध्य प्रदेश की टीम हरप्रीत सिंह (109) के शतक के बाद भी यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 49 ओवरों में 256 रन ही बना सकी।

134 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाने वाले हरप्रीत अपनी टीम के लिए अकेले संघर्ष करते रहे। यह मध्य प्रदेश का आखिरी ग्रुप मैच था। इस हार के बाद उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं। अपने सभी छह मैच खेलने के बाद उसके 12 अंक हैं।

इसी ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में मुंबई ने आंध्र प्रदेश ने को 43 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने कप्तान आदित्य तारे (77) और सिद्धेश लाड (55) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 231 रन बनाए। आंध्र प्रदेश की टीम 38.1 ओवरों में 188 रन ही बना सकी।

उसके लिए सलामी बल्लेबाज श्रीकर भरत ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। मुंबई की इस जीत के बाद 12 अंक हो गए हैं। उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें रविवार को गोवा के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हुई हैं।

शनिवार को ही इस ग्रुप के तीसरे मैच में राजस्थान ने गोवा को सात विकेट से मात दी। राजस्थान ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रनों तक सीमित रखा। गोवा के लिए प्रथमेश गावास ने सर्वाधिक 66 रन बनाए।

राजस्थान ने यह आसान सा लक्ष्य 40.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। महिपाल लोमरूर (नाबाद 70) और सलमान खान (61) ने चौथे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। हालांकि राजस्थान की टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें