लिटन दास ने जमाया वनडे करियर का पहला शतक और भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

Updated: Fri, Sep 28 2018 18:59 IST
Twitter

28 सितंबर। एशिया कप के फाइनल में लिटन दास ने कमाल कर दिया और अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाकर इतिहास रच दिया है।  स्कोर अपडेट

गौरतलब है कि बांग्लादेश के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर लिटन दास और मेहदी हसन आए थे। दोनों ने मिलकर 120 रन की साझेदारी करी थी जो बांग्लादेश के लिए ओपनर के तौर पर किया गया सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।

लिटन दास बांग्लादेश के तरफ से वनडे में भारत के खिलाफ शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।लिटन दास के अलावा आलोक कपली और मुशफिकुर रहीम ने शतक जमाया है।

हालांकि एक तरफ से लिटन दास शतक जमाने में सफल रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के 4 विकेट गिर गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें