बांग्लादेश की 105 रन की धमाकेदार जीत

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 18 फरवरी (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप क्रिकेट के कैनबरा में खेले गए मुक़ाबले में बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को 105 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 267 रन बनाए थे, जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम 42.5 ओवरों में 162 रन पर सिमट गई।

बांग्लादेश के लिए मशरफ़े मुर्तज़ा ने तीन और शकीब अल हसन ने दो विकेट लिए बांग्लादेश के लिए 56 गेंदों पर 71 रन की आतिशी पारी खेलने वाले मुशफ़िकुर रहीम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया। अपना पहला वर्ल्ड कप मुक़ाबला खेल रहे अफ़ग़ानिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही बांग्लादेश के अनुभवी गेंदबाज़ मशरफ़े मुर्तज़ा ने अफ़ग़ानिस्तान को दो शुरुआती झटके दिए। तीन रन के योग पर ही अफ़ग़ानिस्तान के तीन बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे।

इसके बाद नवरोज़ मंगल (27) और शमीउल्लाह शेनवारी (42) ने पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। मंगल के आउट होने के बाद कप्तान मोहम्मद नबी (44) ने भी टीम को जीत के दरवाज़े तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए और बांग्लादेश की राह आसान होती चली गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की। पहले 11 ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महज 38 रन बना सके। बांग्लादेश के स्टार रहे मुशफ़िकर रहीम और शकीब अल हसन उन्होंने अफ़ग़ान गेंदबाज़ों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। रहीम ने छह चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए, जबकि हसन ने 51 गेंदों पर 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें