बांग्लादेश टीम में चोटिल शाहिद की जगह शामिल हुआ यह दिग्गज

Updated: Mon, Dec 05 2016 21:15 IST

ढाका, 5 दिसंबर (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड दौरे से पहले आस्ट्रेलिया में होने वाले अभ्यास शिविर के लिए तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन को चोटिल मोहम्मद शहिद की जगह बांग्लादेश टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश ने शिविर के लिए सोमवार को संभावित टीम की घोषणा की।

बर्थ डे स्पेशल: शून्य से 'शिखर पर पहुंचे धवन’ की कहानी

वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई श्रृंखला के दो मैचों के बाद रुबेल को टीम से बाहर कर दिया गया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया था। हालांकि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस लीग में 12 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। 

इसी लीग में 26 नवंबर को ढाका डायनामाइट्स की तरफ से खेलते हुए शाहिद को घुटने में चोट लग गई थी।

कप्तान धोनी की मुसीबत बढ़ी, ODI सीरीज में इंग्लैंड टीम में लौटेंगे दो बड़े खिलाड़ी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने रविवार को कहा कि तेज गेंदबाज एक सप्ताह तक आराम की जरूरत है। उनके खेलने का फैसला एक सप्ताह के बाद आने वाली रिपोर्ट के उपरांत ही लिया जाएगा। 

यह संभावित टीम आस्ट्रेलिया के दो टुकड़ों में रवाना होगी। टीम के कुछ खिलाड़ी नौ दिसंबर को रवाना होंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी 10 दिसंबर को रवाना होंगे। 

संभावित टीम : 

तमीम इकबाल, इमरुल कयैस, मोमिनुल हक, महामदुल्लाह, शाबिक अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, मोसाडेक हुसैन, नरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, शुवागाता होम चौधरी, नजमुल हुसैन शांटो, ताइजुल इस्लाम, मशरपे बिन मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शैफुल इस्लाम, सुभाशीष रॉय, रुबेल हुसैन, इबादत हुसैन व तनवीर हैदर। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें