5 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट कप्तान इयान मॉर्गन और आक्रामक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भारत के खिलाफ होने वाली वन डे और टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वन डे और टी-20 सीरीज होनी है।
पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड वनडे सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी
आपको बता दें कि इयान मॉर्गन और एलेक्स हेल्स ने सुरक्षा कारणों के चलते अक्टूबर में बांग्लादेश दौरे पर जाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद दोनों की खिलाड़ियों को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने बयान जारी कर कहा था कि खिलाड़ियों के पास दौरे से नाम वापस लेने का विकल्प था।
PHOTOS: देखिए वर्ल्ड की टॉप 5 सबसे हॉट और खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स
इयान मॉर्गन की गैरमौजूदगी में जॉस बटलर को इंग्लैंड की वन डे टीम की कप्तानी सौंपी गई थी और सीरीज 2-1 से इंग्लिश टीम के नाम रही।