आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के उपकप्तान विहान मल्होत्रा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यह शतक उस वक्त आया जब टीम शुरुआती झटकों से जूझ रही थी। IPL 2026 से पहले इस पारी ने साफ कर दिया कि विहान भविष्य के बड़े सितारों में से एक हैं।
आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स राउंड में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले में विहान मल्होत्रा ने शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया। मंगलवार (27 जनवरी) को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टॉप ऑर्डर जल्दी पवेलियन लौट गया। ऐसे मुश्किल हालात में उपकप्तान विहान ने पारी संभाली और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाज़ी की।
वैभव सूर्यवंशी (52 रन) के आउट होने के बाद 11वें ओवर में क्रीज़ पर आए विहान मल्होत्रा ने पहले संभलकर खेला और अभिज्ञान कुंडू के साथ अहम साझेदारी की। भारत का स्कोर एक समय 130/4 था, लेकिन विहान ने धैर्य और क्लास का बेहतरीन संतुलन दिखाया। उन्होंने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिर तक नाबाद रहते हुए 104 गेंदों शतक ठोकते हुए 107 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
RCB’s young pick Vihaan Malhotra has delivered top-quality performances at the U19 World Cup, showcasing maturity well beyond his years. pic.twitter.com/TXspJXvwTP CRICKETNMORE (cricketnmore) January 27, 2026