चंडिका, स्ट्रीक का अनुबंध बढ़ा सकता है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

Updated: Fri, Apr 01 2016 17:33 IST

ढाका, 1 अप्रैल| बांग्लादेश की क्रिकेट टीम को वर्ल्ड क्रिकेट जगत में एक सशक्त टीम के रूप में पेश करने के लिए कोच चंडिका हथुरुसिंघा को सम्मानित किया जा सकता है। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) चंडिका के अनुबंध के विस्तार पर विचार कर रहा है।

बीसीबी ने 19 मई, 2014 को चंडिका को कोच के तौर पर नियुक्त किया था। हालांकि, उनका बोर्ड के साथ दो साल का अनुबंध एक जुलाई से शुरू हुआ था। 

बांग्लादेश की कमान चंडिका के पास उस वक्त आई, जब भारत ने पिछले वर्ष जून में टीम को हराया था। 

बीसीबी के निदेशक जलाल यूनुस ने सुझाव दिया है कि बोर्ड गेंदबाजी कोच हीथ स्ट्रीक के भी अनुबंध में विस्तार कर सकते हैं।

यूनुस ने शुक्रवार को कहा, "हर किसी के अपने विचार हैं, लेकिन पिछले दो साल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि उनके अनुबंध में विस्तार हो सकता है।"

चंडिका के नेतृत्व में बांग्लादेश ने तीन टेस्ट मैच जीते, तीन मैच हारे और दो मुकाबले ड्रॉ रहे। 

टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट बांग्लादेश के लिए एक चुनौती थी, लेकिन चंडिका के नेतृत्व में टीम ने लघु प्रारूप वाले क्रिकेट मुकाबलों में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें