न्यूजीलैंड दौरे से पहले बांग्लादेश के कप्तान ने न्यूजीलैंड टीम को चेताया

Updated: Sun, Dec 11 2016 00:51 IST

ढाका, 11 दिसम्बर| न्यूजीलैंड दौर से पहले बांग्लादेश की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान मशर्फे बिन मुर्तजा ने कहा है कि उनकी टीम घर में मिली सफलता को बाहर भी दोहराना चाहती है। समाचार एजेंसी बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, बांग्लादेश दो साल बाद घर से बाहर द्विपक्षीय श्रृंखला खेलेगी। 

VIDEO: लाइव मैच में अश्विन के आउट होने पर कोहली ने अंपायर की ली क्लास, देखिए वीडियो

बांग्लादेश ने अपने घर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार छह एकदिवसीय श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की है। उनके इस विजयी क्रम को हाल ही में अक्टूबर में इंग्लैंड ने तोड़ा था। बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत भी दर्ज की थी। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला इस महीने के अंत में शुरू होगी। इसके बाद बांग्लादेश भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ उसे श्रृंखला खेलनी है। उसे अगले साल मई में आयरलैंड में त्रिकोणिय श्रृंखला भी खेलनी है। जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भी वह हिस्सा लेगी और अक्टूबर मं दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। 

PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी की की बिंदास तस्वीरें हुई इंटरनेट पर वायरल, जरूर देखें

इस तय कार्यक्रम से पहले बांग्लादेश आस्ट्रेलिया में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। मुर्तजा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दो साल पहले हमने अपने घर में 80 फीसदी मैच जीतने का लक्ष्य बनाया था। हम इसमें सफल रहे। लेकिन अब हमारे सामने विदेशों में खेलने की अलग चुनौैती है।"

कोलकाता नाइट राइडर्स से यह दिग्गज हुआ बाहर, आईपीएल 2017 में नहीं देगा केकेआर का साथ

उन्होंने कहा, "यह हर अच्छी टीम के लिए चुनौती होता है। लेकिन अगर हम हमारे प्रदर्शन को न्यूजीलैंड तक जारी रख सके तो हमारा आत्मविश्वास हमें अच्छे परिणाम दिलवाएगा।"
मुर्तजा ने कहा, "हमें जल्दी सीखने की जरूरत है। मैं कह सकता हूं कि हम कहीं भी खेलें हम जीतने के लिए खेलेंगे।" न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू होगी। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें