टी-20 में सही रास्ते पर है टीम : मुर्तजा

Updated: Fri, Feb 26 2016 18:36 IST

मीरपुर (बांग्लादेश), 26 फरवरी | बांग्लादेश की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा का मानना है कि टीम टी-20 प्रारूप में सही रास्ते पर है। वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के मुताबिक, बांग्लादेश ने अपने टी-20 अभियान की शुरुआत 2006 में जीत के साथ की थी। टीम पहले टी-20 विश्व कप में ग्रुप दौर से आगे बढ़ी थी, लेकिन उसके बाद टीम कुछ खास नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक 51 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 15 में जीत हासिल हुई है।

मुर्तजा की टीम बुधवार को भारत के खिलाफ हुए एशिया कप के पहले मैच में हार गई थी, लेकिन कप्तान भारत के खिलाफ 45 रनों से मिली हार की तुलना पहले के प्र्दशन से नहीं करना चाहते।

मुर्तजा ने कहा, "हम टी-20 में सही रास्ते पर हैं। खेल में आप हर दिन अच्छा नहीं कर सकते, लेकिन हम सुधार कर रहे हैं। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हम आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। एक रात में बदलाव नहीं आता। हम सोचते थे कि हम उस प्रारूप में अच्छा नहीं खेलते, लेकिन यह मानसिकता बदल गई है।" एशिया कप के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात से शुक्रवार को होगा। मुर्तजा की कोशिश जीत के साथ वापसी करने की है।

उन्होंने कहा, "पहले मैच में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन हमारे पास अभी तीन मैच हैं। अगर हम ऐसे ही खेलते रहे तो हम अच्छा करेंगे।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें