इंग्लैंड, अफगानिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, तीन नए खिलाड़ी शामिल
ढाका, 7 सितंबर (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वन डे घरेलू सीरीज के लिए 20 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। OMG: मरते-मरते बचा टीम इंडिया का यह बड़ा खिलाड़ी, हुआ फ्लीप ह्यूज जैसी घटना
एक वेबसाइट के मुताबिक, बोर्ड ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वन डे सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। VIRAL हुई एमएस धानी और वाइफ साक्षी की ये रोमांटिक तस्वीर!
इसी साल हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश की कमान संभालने वाले मेहदी हसन मिराज, तेज गेंदबाज शुभाशीष रॉय और हरफनमौला खिलाड़ी अलाउद्दीन बाबू को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।
लेग स्पिनर जुबैर हुसैन, विकेटकीपर/बल्लेबाज लिटन कुमार दास, तेज गेंदबाज कमरूल इस्लाम रब्बी और स्पिनर अराफात सन्नी को टीम से बाहर कर दिया गया है। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
चयन समिति के सदस्य हबीबुल बशर ने मंगलवार को कहा, "अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इसी सूची से चुनी जाएगी। हालांकि इसकी संभावना भी कम ही है कि इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए टीम का चयन करते वक्त इस सूची से बाहर जाया जाए, जब तक कि कुछ बुरा न हो जाए।"
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय टीम के लिए हमारी नजरें प्रारंभिक शिविर पर थीं। हम हर जगह से खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल करने के लिए तैयार थे।" ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
चयन समिति के अध्यक्ष मिनहाजुल अबेदिन ने कहा कि अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम की घोषणा 18 सितंबर को होगी। सीरीज 25 सितंबर से एक अक्टूबर तक खेली जाएगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को तीन वन डे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है।
टीम :
मशरफे बिन मुर्तजा, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, अनामुल हक, मुसद्दीक हुसैन, शाकिब अल हसन, महमुदुल्ला, नासिर हुसैन, मुश्फिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, शफिउल इस्लाम, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, शुभाशीष रॉय, मेहदी हसन मिराज, मुशर्रफ हुसैन रुबेल, अलाउद्दीन बाबू, अल अमीन हुसैन।