अपने जन्मदिवस पर राशिद खान की बल्लेबाजी का धमाका, बांग्लादेश को 256 रनों का टारगेट

Updated: Thu, Sep 20 2018 20:39 IST
अपने जन्मदिवस पर राशिद खान की बल्लेबाजी का धमाका, बांग्लादेश को 256 रनों का टारगेट Images (Twitter)

20 सितंबर। हशतमुल्लाह शाहीदि के शानदार अर्धशतक और आखिरी समय में राशिद खान और गुलबादिन नाइब के शानदार बल्लेबाजी कर अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के सामने 7 विकेट पर 255 रन बनानें में खास भूमिका निभाई। अफगानिस्तान की टीम ने 8वें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की।  स्कोरकार्ड

राशिद खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक जमाकर बांग्लादेश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। राशिद खान 32 गेंद पर 57 रन बनाए जिसमें 8 चौका और एक छक्का शामिल रहा।

 स्कोरकार्ड 

अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने कमाल की बल्लेबाजी की और संघर्ष दिखाया। बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए अब 50 ओवर में 256 रनों की दरकार है। अफगानिस्तान के तरफ से मोहम्मद शहजाद ने 37 रन बनाए। स्कोरकार्ड

बांग्लादेश के तरफ से शाकिब अल हसन ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं डेब्यू कर रहे अबु हैदर रोनी ने शानदार गेंदबाजी की और 2 विकेट चटकाए। रूबैल हुसैन को एक विकेट से संतुष्ट करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें