बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया
ढाका, 8 नवंबर| बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आगामी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आश्वस्त किया है। हसीना ने आईसीसी की चार सदस्यीय दल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। इस दल की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्ड्सन कर रहे थे।
आईसीसी ने अक्टूबर में कहा था कि सुरक्षा सम्बंधी मुद्दे को लेकर बांग्लादेश से अगले साल 22 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनी जा सकती है। हसीना के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आईसीसी से कहा कि बांग्लादेश वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की क्षमता रखता है।
इस दौरान रिचर्ड्सन ने कहा कि कॉक्स बाजार में बना स्टेडियम सराहनीय है और उनकी टीम का यह दौरा मुख्य रूप से देश में विश्व कप को लेकर सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए था। हाल के दिनों में आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश का दौरा टाल दिया था। क्रिकेट आस्ट्रेलिया को खबर मिली थी कि उसकी टीम पर बांग्लादेश में आतंकवादी हमला हो सकता है।
(आईएएनएस)