BAN vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले 2 वनडे के लिए बांग्लादेश टीम घोषित,बोर्ड ने 5 खिलाड़ियों को किया बाहर

Updated: Fri, May 21 2021 09:17 IST
Image Source: Google

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में स्टार ऑलराउंड शाकिब अल हसन की वापसी हुई है। शाबिक चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे, जबकि आईपीएल खेलने के लिए उन्होंने श्रीलंका दौरे से नाम वापस ले लिया था। 

नजमुल हुसैन शांतो समेत पांच खिलाड़ी को बाहर रास्ता दिखाया गया है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर सीरीज में बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। शांतो के अलावा अल अमीन हुसैन, हसन महमूद, रुबेल हुसैन और नसुम अहमद को बाहर का रास्ता दिखाय गया है। 

शांतो ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 93 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने वेस्ठइंडीज के खिलाफ तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए थे। इस काराण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। 

मोहम्मद नईम, ताइजुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, अमीनुल इस्लाम बिप्लोब को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया है।  

बांग्लादेश औऱ श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 मई को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 25 औऱ तीसरा और आखिरी वनडे 28 मई को होगा। सभी मुकाबले मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

बांग्लादेश टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, आफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्य सरकार, मोसादेक हुसैन, महेदी इस्लाम हसन, शोरफुल इस्लाम

स्टैंडबाय: मोहम्मद नईम, ताइजुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, अमीनुल इस्लाम बिप्लोब

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें