यू-19 क्रिकेट: गलतियों से सीखेंगे बांग्लादेश के बल्लेबाज पिनाक

Updated: Sat, Jan 30 2016 17:35 IST

कॉक्स बाजार (बांग्लादेश), 30 जनवरी | बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पिनाक घोष ने जारी यू-19 विश्व कप के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने असमय रन आउट होने पर पछतावा व्यक्त किया और कहा कि वह आगामी मैचों में अपनी पारी को अधिक से अधिक विकसित करने की कोशिश करेंगे।

जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बुधवार को हुए यू-19 विश्व कप के पहले मैच में पिनाक अच्छी लय में दिख रहे थे और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने से पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर कई अच्छे शॉट भी लगाए। वेबसाइट के अनुसार, अब बांग्लादेश यू-19 टीम रविवार को शेख कमाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप का अपना दूसरा मैच खेलेगी।

शनिवार को यहां अभ्यास सत्र के बाद पिनाक ने कहा, "मैं पहले मैच में अच्छी शुरुआत करने में सफल रहा, लेकिन मूखर्तापूर्ण गलती कर उसका लाभ उठाने में असफल रहा। मेरे आउट होने के कारण एक समय टीम संकट में आ चुकी थी।" पिनाक ने कहा, "आने वाले मैचों में अच्छी शुरुआत पाने के बाद मैं ऐसी गलती न करने की कोशिश करूंगा।"

बांग्लादेश टीम ने पहले मैच में 19 चौके और छह छक्के लगाए हालांकि एक-एक रन न चुरा पाने के कारण वे सात विकेट पर 240 रन ही बना सके। हालांकि बांग्लादेश टीम गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बल पर यह मैच 43 रनों से जीतने में सफल रही।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें