बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया
मीरपुर, 112 जुलाई (CRICKETNMORE) :बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया
स्कोर कॉर्ड : बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका
टॉस –हाशिम आमला(साउथ अफ्रीका) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वैन्यू - शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर
साउथ अफ्रीका पारी- बांग्लादेश गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के चलते साउथ अफ्रीका की टीम केवल 46 ओवर में 162 रन बनाकर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के कप्तान हाशिम आमला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन आमला का फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हो गया जब साउथ अफ्रीका की टीम की आधी टीम केवल 93 रनों पर पवेलियन पहुंच गई। साउथ अफ्रीका के तरफ से फाफ डु प्लेस्सिस (41), फरहान बेहारदिन( 36) और हाशिम आमला ने 22 रनों का योगदान दे पाए। बांग्लादेश के तरफ से गेंदबाजी में मुस्तफ़िज़ूर रहमान और नासीर होस्सैन ने 3 -3 विकेट अपने झोली में डाले तो रूबेल होस्सैन ने 2 विकेट चटकाए ।
बांग्लादेश पारी – 162 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया। बांग्लादेश के तरफ से सौम्या सरकार ने 79 गेंद पर 88 रन की लाजबाव पारी खेली तो वहीं महमुदुल्लाह ने 50 रन का योगदान देकर बांग्लादेश की जीत में मुख्य भूमिका अदा करी। साउथ अफ्रीका के तरफ से रबादा को 2 विकेट मिला औऱ काइल अब्बोट को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच - सौम्या सरकार(बांग्लादेश)
मैच रिजल्ट - बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया
सीरीज रिजल्ट- 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश : तमीम इक़बाल , सौम्या सरकार , लिट्टों दास , महमुदुल्लाह , शाकिब अल हसन , मुशफ़िकुर रहीम (Wkt) , सब्बीर रहमान, नासीर होस्सैन , मशरफे मोर्ताज़ा (Capt) , जुबेर होसैन , मुस्तफ़िज़ूर रहमान
साउथ अफ्रीका: कुइंटन दे कोक्क (Wkt) , हाशिम अमला , फाफ डु प्लेस्सिस , रैली रोसोव , जीन पॉल डुमिनी , डेविड मिलर , फरहान बेहारदिन , क्रिस मॉरिस , काइल अब्बोट , K Rabada , इमरान ताहिर