30 अगस्त, मीरपुर (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश ने बुधवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 20 रनों से मात देते हुए इतिहास रचा। यह बांग्लादेश की आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कई क्रिकेट दिग्गज ने हैरानी वयक्त की जिसमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी थे। सचिन ने लिखा कि बैक टू बैक टेस्ट क्रिकेट में 2 बड़ी टीम हारी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने लाजबाव परफॉर्मेंस किया है। उन्हें बधाई। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS
सचिन के इस ट्विट के बाद बांग्लादेशी फैन काफी खफा दिखे और उन्होंने सचिन के ट्विट पर कई ऐसी बाती की जिसके बारे में आप आगे क्लिक करके खुद जान लें►
सचिन के इस ट्विट के बाद बांग्लादेशी फैन खफा
I will not call it as Upset.
It's new Power added to Test Cricket.