गेंदबाजी से प्रतिबंधित किए गए बांग्लादेश यू-19 टीम के शाह

Updated: Sun, Jan 31 2016 21:52 IST

ढाका, 31 जनवरी।  बांग्लादेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज संजीत शाह पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। परिणामस्वरूप शाह अब बांग्लादेश की मेजबानी में चल रहे यू-19 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है। बांग्लादेश के लिए यह काफी बुरी खबर है क्योंकि शाह टीम के मुख्य गेंदबाज थे।

बुधवार को वर्ल्ड कप के तहत साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले मैच में उन पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगा था। आईसीसी ने टीम प्रबंधक को इसकी जानकारी शानिवार रात को ही दे दी थी ताकि रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई जाए। मैच के अंपायरों ने आधिकारिक रूप से शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद आईसीसी की समीक्षा समिति ने उनके एक्शन के वीडियो को देखा और पाया कि उनकी कोहनी कई बार 15 डीग्री से ज्यादा घूमती है। नियमों के मुताबिक उन्हें आईसीसी द्वारा अनुमोदित प्रयोगशाला में परीक्षण से पहले अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करना होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें