CPL 17: सिमंस का अर्धशतक गया बेकार, बारबाडोस ने जमैका को 12 रन से हराया
6 अगस्त, फ्लोरिडा। गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की बदौलत बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के मुकाबले में जमैका तलावाज को 12 रन से हरा दिया। बारबाडोस द्वारा जीत के लिए मिले 143 रन के लक्ष्य के जवाब में कुमार संगाकारा की कप्तानी वाली जमैका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी।
बारबाडोस के अकील होसैन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बारबाडोस के 142 रन जवाब में जमैका की शुरुआत खराब रही और टीम के कप्तान कुमार संगाकारा बिना खाता खोले हुए ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंद्रे मैकआर्थी ने 22 रन बनाए। लेकिन लैंडल सिमंस ने एक छोर संभाले रखा और 53 रन की बेहतरीन पारी खेली। पूरन ने उन्हें रन आउट कर जमैका को बड़ा झटका दिया। सिमंस के अलावा उनकी टीम का कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
बारबाडोस के लिए अकील होसैन ने दो और रवि रामपॉल, वहाब रियाज और इमरान खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम के लिए शोएब मलिक ने 33 रन, ड्वेन स्मिथ ने 28 रन, वेन पारनेल ने 25 रन और अकील होसैन ने नाबाद 22 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत बारबाडोस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए।
जमैका के लिए क्रिसमर संतोकी, केसरिक विलियम्स और इमाद वसीम ने दो-दो और शाकिब हल सन ने एक विकेट हासिल किया। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS