'ये इंडिया की टीम नहीं, ये आईपीएल इलेवन है', Ex पाकिस्तानी प्लेयर ने कसा टीम इंडिया पर तंज

Updated: Tue, Oct 08 2024 18:20 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज में भी बांग्लादेश को घुटनों पर ला दिया है। भारत ने ग्वालियर में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहने के लिए मेन इन ब्लू ने कई बड़े नामों को इस टी-20 सीरीज से आराम दिया है।

इन नामों में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इन स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी भारतीय टीम बांग्लादेश पर भारी नजर आई और 12वें ओवर के अंदर ही बांग्लादेश को मैच हरा दिया। भारत की इस जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने एक कदम आगे बढ़कर मेजबान टीम को आईपीएल इलेवन कह दिया।

बासित अली ने कहा, "क्या ये वही बांग्लादेश है जिसने पाकिस्तान को हराया था? वो टेस्ट सीरीज में भारत के सामने टिक नहीं पाए और अब देखिए पहले टी-20 में क्या हुआ। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत भी नहीं खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर नहीं हैं और रवि बिश्नोई को पहले मैच में मौका नहीं दिया गया। ये भारतीय टीम नहीं बल्कि मेरे लिए आईपीएल इलेवन है। सच तो यह है कि बांग्लादेश भारत को चुनौती नहीं दे सकता। टीम प्रबंधन को दूसरा मैच जीतने के बाद बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अगर इस मैच की बात करें तो भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए और भारत ने 11.5 ओवर में मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 39 रन बनाए। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 9 अक्तूबर से खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें