डि विलियर्स और संगाकारा के बीच होगी वर्चस्व की जंग

Updated: Tue, Mar 17 2015 10:24 IST

सिडनी/ नई दिल्ली, 17 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप क्रिकेट के पहले क्वार्टर फाइनल में कल साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीम अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी एबी डि विलियर्स और कुमार संगाकारा के बीच मुकाबले के रूप में भी देख रहा है। कारण यह है कि अभी तक वर्ल्ड कप में इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला बहुत चला है और जिस मैच में इनका बल्ला चला है, टीम जीती है। ऐसे में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन सा खिलाड़ी दूसरे पर भारी पड़ेगा।

वर्ल्ड कप 2015 में 496 रन बनाकर संगाकारा टॉप बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने छह मैच खेले हैं, जिनमें से चार में संगाकारा ने शतक जड़ा है। संगाकारा की यह खूबी है कि वे अपनी टीम के लिए बड़ा स्कोर बना सकते हैं। संगाकारा वर्ल्डकप के बाद वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। इसलिए वे भरसक प्रयास करेंगे कि वर्ल्डकप को यादगार बना दें और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करें।

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग के अनुसार नंबर एक पोजिशन के खिलाड़ी एबी डि विलियर्स के बल्ले में इतना दम है कि वह कभी भी अपनी टीम के लिए रनों की बौछार कर सकता है। इस वर्ल्डकप में डि विलियर्स ने 417 रन बनाये हैं और वर्ल्डकप के टॉप बल्लेबाजों में उनका तीसरा स्थान है। उन्होंने छह मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक ठोंके हैं। अपनी टीम पर से चोकर्स का ठप्पा हटाने के लिए वे पूरी तरह से कृतसंकल्पित हैं और क्वार्टर फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें