बीसीसीआई एजीएम अनिश्चित काल के लिए टला : सचिव

Updated: Sun, Sep 13 2015 14:25 IST

नई दिल्ली, 13 सितम्बर।| पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्यकारिणी बैठक में शामिल हो सकेंगे या नहीं, इस सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय में याचिका देने के बाद बीसीसीआई ने रविवार को अपनी कार्यकारिणी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी।

श्रीनिवासन ने 26 अगस्त को कोलकाता में आयोजित बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक मे हिस्सा लिया था। वह तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) अध्यक्ष पद की हैसियत से इस बैठक में शरीक हुए थे।

लेकिन इससे विवाद पैदा हो गया था। सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि श्रीनिवासन ने उसकी अनुमति के बगैर बोर्ड बैठकों में शरीक होकर न्यायालय की अवमानना की है और वह उससे नाराज है।

बोर्ड ने शनिवार को एक याचिका दायर कर सर्वोच्च न्यायालय से पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को लेकर स्थिति साफ करने का आग्रह किया। बोर्ड ने कहा कि वह यह जानना चाहता है कि श्रीनिवासन उसकी बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं या नहीं।

बोर्ड ने 238 पन्नों की याचिका दायर की और अदालत से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष होने के नाते आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन श्रीनिवासन उसकी बैठकों में शामिल हो सकते हैं या नहीं।

इस याचिका की एक प्रति बिहार क्रिकेट संघ को भी सौंपी गई। संघ के सचिव आदित्य वर्मा ने ही श्रीनिवासन के खिलाफ मुहिम चला रखी है और वह इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले के मुख्य याचिकाकर्ता हैं।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें