फाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को BCCI ने दिया बड़ा गिफ्ट, जानकर उड़ जाएंगे होश

Updated: Sat, Jul 22 2017 16:50 IST

22 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर खिलाड़ी को 50 लाख रुपए की इनामी राशि देने का एलान किया है। इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ में भी हर किसी को 25 लाख रुपए मिलेंगे। 

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम के वर्ल्ड के फाइनल में प्रवेश करने के बाद शनिवार को बीसीसीआई ने ये एलान किया। फाइनल में भारत की टक्कर मेजबान इंग्लैंड से 23 जुलाई को लॉर्ड्स होगी औऱ भारत की बेटियां इस मुकाबले को जीतकर पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचना चाहेंगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड को विशाल अंतर से मैच हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाए थी।

बता दें कि भारत औऱ इंग्लैंड के बीच हुए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 34 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय मूल के 5 महान क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें