श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अमित मिश्रा की टीम में वापसी

Updated: Thu, Jul 23 2015 07:02 IST

23 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारतीय टेस्ट टीम में एक बाऱ फिर हरभजन सिंह को टीम में बनाए रखा गया है तो वहीं लेग स्पिनर अमित मिश्रा की टीम में वापसी हुई है।

पिछले टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं हाल ही में संपन्न हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हरभजन सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षिक किया था।

आगामी श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम को 12 अगस्त को पहला टेस्ट मैच गाले में खेलना तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। आखरी टेस्ट मैच 28 अगस्त को कोलंबो में ही खेलेगा। टीम में वापसी कर रहे अमित मिश्रा को लगभग 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। मिश्रा ने अंतिम बार टेस्ट मैच 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे।

टीम इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्ये रहाणे, रिद्धीमन साहा, आर अश्विन, हरभजन सिंह, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, वरूण एरॉन, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अमित मिश्रा को टीम में जगह मिली.

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें