भारत-इंग्लैंड सीरीज की तारीखों का एलान, 30 साल बाद होगी ये अनोखी चीज

Updated: Fri, Jul 15 2016 15:44 IST
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, भारत-इंग्लैंड सीरीज के शेड्यूल का एलान ()

15 जुलाई, नई दिल्ली(CRICKETNMORE)। इस साल नवंबर में भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड टीम के साथ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल का एलान कर दिया है। नवंबर 2016 से फरवरी 2017 तक चलने वाली इस सीरीज में 5 टेस्ट , 3 वन डे औऱ 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे।1986-87 में हुई भारत औऱ पाकिस्तान के बीच हुई टेस्ट सीरीज के बाद यह पहला मौका है जब भारत में कोई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये भी पढ़ें: कोहली के लव लाइफ में आया ट्विस्ट,अनुष्का उठाएगी ये कदम

बीसीसीआई ने चीफ कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली का वीडियो जारी किया, जिसमें वे इस सीरीज के महत्व पर प्रकाश डाल रहे हैं और पहले भारत और इंग्लैंड के बीच हो चुके महत्वपूर्ण मुकाबलों की जानकारी दे रहे हैं।

भारत- इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है

पहला टेस्ट मैच 9 से 13 नवंबर तक राजकोट में

दूसरा टेस्ट 17 से 21 नवंबर तक विशाखापटनम में

तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 नवंबर तक मोहाली में

चौथा टेस्ट मैच 8 से 12 दिसंबर तक मुंबई में

पांचवां टेस्ट मैच 16 से 20 दिसंबर तक चेन्नई में

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर

पहला वन डे 15 जनवरी को पुणे में

दूसरा वन डे 19 जनवरी को कटक में

तीसरा वन डे 22 जनवरी को कोलकाता में

पहला टी-20 इंटरनेशनल 26 जनवरी को कानपुर में

दूसरा टी-20 इंटरनेशनल 29 जनवरी को नागपुर में

तीसरा टी-20 इंटरनेशनल 1 फरवरी को बेंगलुरू में  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें