बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सट्टेबाजी से बचाने के लिये जारी की सख्त हिदायत

Updated: Tue, Apr 14 2015 11:17 IST

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE) । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की छवि सुधारने और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सट्टेबाजी से बचाने के लिये सख्त हिदायत जारी की है कि वह किसी भी तरह से सट्टेबाजों के चंगुल में न फंसें और खासतौर पर खूबसूरत बालाओं से दूरी बनाकर रखें।

आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग की खबरें सामने आने के बाद से ही बीसीसीआई हरकत में है और बोर्ड चाहता है कि इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ी क्रिकेट के इस खतरे से बचें। इसके लिये बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट के सदस्यों ने सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों के साथ बैठ कर उन्हें सट्टेबाजों और उनके नये पैतरों में नहीं फंसने की सलाह दी है।

गत सप्ताह खबर आयी थी कि राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी को मुंबई स्थित उसके घर में सट्टेबाजों ने उनसे बात की थी जिसके बाद बीसीसीआई पूरी तरह हरकत में आ गया है। हालांकि बोर्ड ने इसमें शामिल खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक नहीं किये थे। इस बारे में बात करे हुये आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सभी टीमों के खिलाड़ियों को सट्टेबाजों के चंगुल में नहीं फंसने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा यूनिट (एसीएसयू) के सदस्यों ने खिलाड़ियों के साथ बैठक में कहा कि सट्टेबाज खिलाड़ियों को लुभाने के लिये नये-नये पैंतरे अपना रहे हैं और उन्हें लड़कियों के जरिये जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। खासतौर पर वे युवा खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं, उन्हें अधिक सजग रहने की जरूरत है।

हालांकि इससे पहले भी बीसीसीआई खिलाड़ियों को ‘हनीट्रैप’ में न फंसने के बारे में सचेत कर चुका है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी के साथ हाल ही में सट्टेबाजी से जुड़ी खबर मिलने के बाद बोर्ड कड़े कदम उठाने को तैयार है और बार-बार खिलाड़ियों को इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें