दो बार की टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज ने आगामी ICC पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की सबसे बड़ी खासियत अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर और पूर्व कप्तान रोवमैन पॉवेल की वापसी है, जबकि शाई होप को टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। हाल के द्विपक्षीय दौरों में आराम दिए जाने के बाद होल्डर, पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी ये संकेत देती है कि चयनकर्ता बड़े मंच पर अनुभव को अहम मान रहे हैं।
इस टीम में चयनकर्ताओं ने युवा ताकत को भी नजरअंदाज नहीं किया है। 25 वर्षीय पावर-हिटर क्विंटन सैम्पसन को पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया गया है। गुयाना के इस बल्लेबाज़ ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में खेली गई सीरीज़ के दौरान टी-20I डेब्यू किया था, जहां उन्होंने सीमित मौकों में उपयोगी योगदान दिया। हालांकि रन ज्यादा नहीं आए, लेकिन उनके शॉट चयन और आक्रामक अंदाज़ ने टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया।
सैम्पसन का चयन कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम माना जा रहा है। उन्होंने CPL में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए नौ पारियों में 241 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा था। मुश्किल हालात में तेज़ रन बनाने की उनकी क्षमता ने उन्हें वर्ल्ड कप की रेस में आगे रखा। इसके अलावा, रोस्टन चेज़, अकील हुसैन और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे अनुभवी नाम भी टीम में लौटे हैं, जो हालिया सीरीज़ में उपलब्ध नहीं थे।
ये खिलाड़ी SA20 जैसी लीग प्रतिबद्धताओं के कारण पिछली असाइनमेंट्स से बाहर रहे थे। तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ का चयन भी चर्चा में है। 26 वर्षीय पेसर का 2025 का दूसरा हिस्सा चोटों और अस्थिर फॉर्म के कारण चुनौतीपूर्ण रहा। वो अफगानिस्तान के खिलाफ केवल दो मैच खेल पाए थे और बाद में चोट के चलते भारत दौरे से बाहर हो गए थे। ट्रेनिंग के दौरान कंधे में तकलीफ के कारण वो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ भी नहीं खेल सके थे। बावजूद इसके, चयनकर्ताओं ने उनकी गति और विकेट लेने की क्षमता पर भरोसा जताया है।
शाई होप की कप्तानी में ये वेस्टइंडीज टीम अनुभव और युवा जोश का मिश्रण लेकर टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी, जहां उसका लक्ष्य एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी दबदबे वाली पहचान कायम करना होगा।
शाई होप (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल, शरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, क्वेंटिन सैंपसन, अकील हुसैन, गुडाकेश मोटी, शमार जोसेफ, जेडन सील्स, मैथ्यू फोर्ड।