बीसीसीआई में कब होंगे चुनाव, सीओए चीफ विनोद राय ने किया किया खुलासा

Updated: Mon, Aug 27 2018 23:59 IST
© IANS

नई दिल्ली, 27 अगस्त (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा नए संविधान को अपनाने के बाद सर्वोच्च अदालत द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने कहा है कि बोर्ड की चुनाव अगले तीन महीनों के अंदर आयोजित किए जाएंगे। 

विनोद राय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम अगले 90 दिनों में चुनाव चाहते हैं और यह सीमा हमने अपने आप के लिए तय की है। हमने सितंबर 20 को चुना है। किसी तरह की अस्पष्टता नहीं है।"

उन्होंने कहा, "जैसे ही नए लोग आ जाएंगे, सीओए काम करना छोड़ देगी। सीओए को एक तय समय के लिए मैनडेट दिया गया है। सीओए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हम उससे आगे न जाएं।"
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें