जिम्बाब्वे-वेस्टइंडीज दौरा: भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, धोनी जा रहे हैं जिम्बाब्वे

Updated: Mon, May 23 2016 15:46 IST

23 मई, नई दिल्ली (Cricketnmore)। जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की टीम का चयन हो गया है। सबसे बड़ी खबर टीम के चयन में ये है कि महेंद्र सिंह धोनी जिम्बाब्वे दौरे पर जा रहे हैं और साथ ही सबसे हैरान करने वाली बात ये हैं कि टीम में एक 30 वर्षीय बल्लेबाज फैज फजल को जगह दी गई है। फैज फजल बाये हाथ के बल्लेबाज हैं।
 
आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद भारत की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी जहां 3 मैच की वनडे सीरीज के साथ – साथ भारतीय टीम 3 टी- 20 मैच खेलेगी।

वनडे टीम और टी- 20 टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए ये रही. महेंद्र सिंह धोनी, केएल राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायुडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बिरेंद्र सरण, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चाहल

इसके अलावा बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टीम के कप्तान कोहली रहेगें तो साथ ही युवा खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इस प्रकार हैं।

विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रहाणे, रोहित शर्मा, अश्विन ,जडेजा, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शामी, भूवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्न्नी और शार्दुल ठाकुर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें