चौंकाने वाली खबर, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट, वनडे सीरीज और टी- 20 सीरीज से कोहली बाहर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

26 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट फैन्स के लिए बेहद ही चौंकाने वाली खबर आई है। खबर है कि भारतीय टीम चयनकर्ता सोमवार को भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट मैच और वनडे सरीज के अलावा टी- 20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने वाले हैं। इसके अलावा चयनकर्ता साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को बैठक के बाद करने वाली है। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के साथ - साथ छोटे फॉर्मट के सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होगें उन्हें आराम दिए जाने की बात सामने आ रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कोहली ने खुद कहा था कि व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम होने से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को तैयारियां करने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में चयनकर्ता कोहली की बात मानके हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ बाकी बचे मैचों से आराम देने वाला है।

ऐसे में 2 दिसंबर से होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं तो वहीं 3 वनडे और 3 टी- 20 सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभालेगें। इसके अलावा सबसे दिलचस्प बात ये है कि चयनकर्ता सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

खबरों की माने तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के बारे में सोचा जा सकता है। इसके साथ - साथ ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर के रूप में पहली शामिल होगें ही लेकिन दूसरे विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया का आगामी मैचों के लिए चयन नागपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें