बहुत सारी खबरें आ रही थीं कि भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो जाएंगे। हालांकि, BCCI के एक अधिकारी ने इस मामले पर बयान देते हुए सभी अफवाहों को शांत कर दिया है।
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में भी खेलेंगे। गौरतलब है कि भारत 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है और तीन टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे मैच भी खेले जाने हैं जबकि T20I सीरीज को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
क्रिकबज के हवाले से बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, "विराट के वनडे मैचों से बाहर होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह से प्रतिबद्ध क्रिकेटर है और उनकी भागीदारी में कोई संदेह नहीं है।"
बीसीसीआई के अधिकारी द्वारा दिए गए इस बयान से साफ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है जैसा मीडिया द्वारा दिखाया जा रहा है। ऐसे में अब आप सब लोग भी इन अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए क्योंकि विराट कोहली आपको वनडे सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।